बैतूल। मंगलवार रात्रि राष्ट्रीय हिंदू सेना जिला सह संयोजक नितेश मस्हकी एवं कार्यकर्ताओं को सूचना मिलने पर कार्यकर्ताओं चिचोली मार्ग पर जंगल के रास्ते से गौवंश को गौ तस्करों द्वारा क्रुरतापूर्वक ले जाया जा है। जिसके बाद संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे जिन्हें देखकर गौवंश तस्कर भाग खड़े हुए। कार्यकर्ताओं ने चिचोली पुलिस को सूचना कर छ: गोवंश जप्त करवाए हैं। राष्ट्रीय हिंदू सेना प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय ने कहा कि बैतूल जिले में गोवंश तस्करी का मामला थम नहीं रहा है, पूर्व में भी कई बार हिंदू संगठन केे द्वारा गौवंश को तस्करों से छुड़वाया है। श्री मालवीय ने कहा कि गौवंश तस्करी का सिलसिला बैतूल जिले के आसपास से रात्रि में तस्करों द्वारा किया जाता है जिसकी सूचना प्रशासन को क्यों नहीं मिलती है। दीपक मालवीय ने आरोप लगाया कि बैतूल जिले के सभी बैल बाजार बंद होने के बावजूद भी बिरुल बाजार बकरा बकरी के ठेके पर बैल बाजार भराया जाता है उस पर भी प्रशासन की चुप्पी क्यों है विधायक और कलेक्टर द्वारा गौवंश की तस्करी के मद्देनजर पूरे बैतूल जिले के बैल बाजार बंद करवाए थे परंतु बिरुल बाजार में आज भी बैल बाजार भरता है। श्री मालवीय ने बैतूल जिले के प्रशासन को इस पर ध्यान देकर उसे भी बंद करवाना की मांग की है। इस मौके पर अर्जून चौहान, राहुल महस्की, मयंक वाग्रदे, पंकज, नवनित, बलराम मस्की, आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।