बैतूल। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक में 8 मई 2018 को मुख्यमंत्री समाधान योजनान्तर्गत प्रगति की समीक्षा हेतु संस्था प्रबंधकों की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक को संबोधित करते हुए बैंक के अध्यक्ष विनय भावसार द्वारा मुख्यमंत्री ऋ ण समाधान योजना को डिफ ाल्टर किसानों के हित में उपयोगी योजना बताते हुए निर्देश दिए कि प्रत्येक संस्था प्रबंधक एवं संस्था के अन्य समस्त कर्मचारी योजनान्तर्गत पात्रता धारित करने वाले समस्त सदस्यों से व्यक्तिगत रूप से संपर्क करें तथा पात्र सदस्यों में से कम से कम 90 प्रतिशत सदस्यों को योजना का लाभ दिलाएं। योजनान्तर्गत सदस्यों को सम्पूर्ण ब्याज की माफ ी दी जा रही है। बैंक के अध्यक्ष द्वारा योजना में अ’छा कार्य करने वाले शाखा प्रबंधक, संस्था प्रबंधक, एवं संस्था के कर्मचारियों को बैंक की ओर से पुरूस्कृत किया जाएगा। जिसमें नगद राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदत्त किया जाएगा साथ ही जो संस्था प्रबंधक योजनान्तर्गत शतप्रतिशत हासिल करेगा,उन्हें व्यक्तिगत रूप से श्री भावसार द्वारा 21 हजार सम्मान राशि भी दी जाएगी। इस घोषणाओं का उपस्थित समस्त संस्था प्रबंधकों एवं अन्य अधिकारियों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। अशोक शुक्ला उपायुक्त सहकारिता द्वारा सभी संस्था प्रबंधकों से इस अवसर का समुचित लाभ उठाते हुए पात्र सदस्यों के व्यक्तिगत सम्पर्क कर जानकारी देने के निर्देश दिए और कहा कि योजना अवधि समाप्ति कोई भी सदस्य द्वारा योजना की जानकारी संस्था के द्वारा न दिए जाने पर,शिकायत प्राप्त होने पर सख्त कार्यवाही के लिए बाध्य होना पड़ेगा। बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अरूण कुमार हरसोला ने योजना के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से संस्थावार समीक्षा की और योजनान्तर्गत लक्ष्य पूर्ति एवं पात्र सदस्यों को पुन: ऋ ण वितरण के लिए निर्देशित किया। श्री हरसोला ने बताया कि मुख्यमंत्री ऋ ण समाधान योजनांन्तर्गत बैंक स्तर पर शाखा प्रबंधकों,संस्था प्रबंधकों व संस्था के कर्मचारियों को नगद राशि व प्रसस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया जाएगा।