बैतूल। निकाय आधिपत्य के सभाकक्ष में नगर स्तरीय दीनदयाल अन्त्योदय समिति द्वारा महिला स्व सहायता समूहों द्वारा किए जा रहे कार्यो की समीक्षा हेतु विधायक बैतूल हेमंत खंडेलवाल की उपस्थिति में व समिति अध्यक्ष देवेन्द्र बबलू मालवी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बैठक में स्व सहायता की महिलाओं के आत्म निर्भरता एवं जीविका उपार्जन के लिए सुझाव व निर्णय पारित किए गए। जिसमें नगरीय क्षेत्र में स्थित शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं को प्रदान किए जाने वाले गणवेश महिला स्व-सहायता समूहों के माध्यम से सिलवाने, स्व-सहायता समूहों केंटिन संचालन, गंज सब्जी मंडी में निर्माणाधीन शापिंग काम्प्लेक्स में निर्मित दुकानों में से 8-10 दुकाने स्व-सहायता समूहों को किराए पर उपलब्ध कराए जाने, ऋण सुविधा आदि पर विचार-विमर्श किया गया। अंत में विधायक हेमंत खंडेलवाल द्वारा प्रति 15 दिवस में महिला स्व सहायता समूहों के साथ बैठक आयोजित किए जाने के निर्देश दिए गए।