बैतूल। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री शक्तिपीठ मुलताई के सहयोग से गायत्री प्रज्ञा पीठ मंगोना कला में 19 से 23 मई तक 5 दिवसीय व्यक्तित्व परिष्कार साधना शिविर का आयोजन किया गया है। गायत्री परिवार के प्रवक्ता रविशंकर पारखे ने बताया कि इस शिविर में जप, ध्यान व साधना के साथ चिन्तन, चरित्र और व्यवहार के परिष्कार के लिए बौद्धिक मार्ग दर्शन दिया जाएगा। इसमें 100 युवा भाग लेगे। जिला समन्वयक डॉ कैलाश वर्मा व तहसील प्रभारी डॉ.रामदास गढेकर ने सभी विकासखंडो से 5-5 परिजनों को शिविर में भेजने का अनुरोध किया है।
24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ 13 से माथनी में
विशाल जल कलश यात्रा से होगा शुभारंभ
बैतूल। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में 13 से 17 मई तक 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ, प्रज्ञा पुराण कथा व गायत्री माता की मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया गया है। गायत्री परिवार के प्रवक्ता रविशंकर पारखे ने बताया कि इस विशाल गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ विशाल व भव्य जल कलश यात्रा से होगा। जलकलश यात्रा सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगी। इसमें 24 गांवों के परिजन शामिल होगे। इस दौरान नशा मुक्ति रैली भी निकाली जाएगी। शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि रामदास रघुवंशी ने बताया कि इस विशाल जल कलश यात्रा मे 501 कलशो की शोभायात्रा निकाली जाएगी। यज्ञ व प्रज्ञा पुराण कथा शांतिकुंज हरिद्वार के मनीषी प्रतिनिधियों के द्वारा सम्पन्न किया जाएगा। जिला समन्वयक डॉ.कैलाश वर्मा व तहसील प्रभारी डॉ.रामदास गढ़ेकर ने सभी परिजनों से जलकलश यात्रा व प्रज्ञा पुराण कथा में उपस्थित होने का आग्रह किया है।