आठनेर। पौधे हमें प्राण वायु देते हैं इसलिए जीवन जीने के लिए श्वसन तंत्र के लिए पर्यावरण में पौधे का शरीर के लिए भोजन से अधिक है। यह बात शनिवार को आठनेर ब्लाक के देहगुढ़ में भाजपा नेता गजानन झाड़े के सुपुत्र राजेश झाड़े को उपहार के रूप पौधा भेंट करते समय भाजपा नेता जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश फाटे द्वारा कही गई। इस अवसर पर अखिल भारतीय किराड़ क्षत्रिय कल्याण महासभा के युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मदनलाल डढोरे व केसी लिल्होरे ने कहा कि बैतूल जैसे जिले में इस वर्ष पहली बार इतनी भीषण गर्मी पड़ रही है जिसका बहुत बड़ा कारण घटते जंगल है ऐसे में हमें अपना दायित्व निभाते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आना होगा। इस मौके पर सतीष हारोड़े, रवि झाड़े, दयाल पटेल, भरत सूर्यवंशी, मगन पटेल, केशो डढोरे, सावन डढोरे आदि उपस्थित थे।