बैतूल। शहर में जलसंरक्षण के प्रयासों को गति प्रदान करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन के साथ साथ सामाजिक संस्थाएं भी आगे आ रही है। शनिवार को विधायक हेमंत खंडेलवाल,नपाध्यक्ष अलकेश आर्य,जिला कलेक्टर शशंाक मिश्रा,नगरपालिका बैतूल की नवागत सीएमओ प्रियंका सिंह एई महेशचंद्र अग्रवाल के साथ प्रतिध्वनि संस्था के सचिव वीरेंद्र ठाकुर,दिनेश जोसफ,हेमंतचंद्र दुबे बबलू एवं सतपुडिय़ा आर्ट एंड म्यूजिक सोसायटी के अध्यक्ष राकेश मौर्य सदर स्थित काशी तालाब एवं कोठी बाजार स्थित बड़े तालाब की स्थिति जानने पहुंचे । गौरतलब है कि पूर्व में समिति द्वारा जिला प्रशासन और स्थानीय विधायक हेमंत खंडेलवाल को नगर के तालाबों की साफ सफाई और गहरीकरण का सुझाव देते हुए सहयोग देने की बात कही थी। प्रतिध्वनि संस्था के इस सुझाव को मानते हुए जनप्रतिनिधियों एवं जिला कलेक्टर समेत अन्य अधिकारियों ने तालाब का निरीक्षण किया। गौरतलब है कि पूर्व में समाजसेवियों द्वारा ये सुझाव भी दिये गये थे कि इन तालाबों का पानी मानवीय उपयोग के लिये ठीक नहीं है एवं निर्माण कार्यो में इस पानी का उपयोग किया जा सकता है जिससे मानवीय उपयोग के पानी की बचत की जा सकती है वर्तमान में निर्माण कार्यो में पीने के पानी का उपयोग किया जा रहा है यदि तालाबों के दूषित पानी का उपयोग निर्माण कार्यो में होगा तो ये तालाब खाली कराए जाकर समय रहते गहरीकरण और साफ सफाई के कार्य किये जा सकेंगे। काशी तालाब के निरीक्षण मौके पर पहुंचकर विधायक,नपाध्यक्ष और जिला कलेक्टर ने काशी तालाब के पानी का उपयोग नगर के निर्माण कार्यों में करने का निर्देश देते हुए कहा कि तालाब को खाली कराकर नगर पालिका द्वारा जेसीबी मशीनों से तालाब का गहरीकरण करवाया जाए जिससे कि बारिश के पानी का भंडारण तालाब में होगा और भूमिगत जलस्तर में वृद्धि होगी। बड़े तालाब के निरीक्षण के दौरान विधायक हेमंत खंडेलवाल एवं नपाध्यक्ष अलकेश आर्य ने कहा कियदि इस तालाब को खाली करवाया जाता है तो इससे लगे आसपास के अनेक घरों के बोर सूखने से पानी की समस्या उत्पन्न हो सकती है, कलेक्टर शशंाक मिश्रा द्वारा फिलहाल दो तालाबों के गहरीकरण करने की बात कही। जिला कलेक्टर द्वारा काशी तालाब एवं अभिनंदन सरोवर के गहरीकरण के लिये लोक निर्माण विभाग को तथा काशी तालाब के पानी को खाली कराए जाने के लिये नगरपालिका के अधिकारियों को निर्देश भी दिये।