बैतूल। भारतीय सेन समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केश शिल्पी कल्याण योजना मंडल मप्र के प्रदेश अध्यक्ष नंदकिशोर वर्मा (रा’य मंत्री दर्जा) के बैतूल जिले के प्रवास के दौरान उनका जगह-जगह आत्मीय स्वागत किया गया। श्री वर्मा के मुलताई पहुंचने पर सेन समाज मुलताई द्वारा उन्हें सेन समाज को अनुसूचित जाति में शामिल किए जाने को लेकर ज्ञापन सौंपा। श्री वर्मा के साथ भारतीय सेन समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष भारतीय सेन समाज रघुवीर प्रसाद श्रीवास,आरडी भाटी व कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष व भारतीय युवा सेन समाज के प्रदेश प्रभारी दिनेश बंदेवार भी शामिल रहे। उन्होने नगरपालिका कार्यालय मे प्रशासनिक अधिकारियों के साथ केश शिल्पी कल्याण योजना की बैठक लेकर योजना की समीक्षा कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर बैतूल सेन समाज उत्थान समिति के जिलाध्यक्ष व केश शिल्पी कल्याण बोर्ड के जिला सदस्य शिवनंदन श्रीवास एवं पूर्व केश शिल्पी कल्याण बोर्ड के जिला सदस्य भीम जयसिंगपुरे ने बताया कि नंदकिशोर वर्मा को मुलताई, ग्राम ससुंदा में समाजिक लोगों के साथ बैठक कर अहम मुद्दों पर चर्चा की एवं उसके बाद सेन समाज के नगर अध्यक्ष जयपाल नरेले की भानजी के विवाह सामारोह में शामिल होकर वर वधू को आशीर्वाद प्रदान किया। श्री वर्मा का बैतूल बाजार, बडोरा और बैतूल में आत्मीय स्वागत किया गया। बैतूल पहुंचने पर उन्होने सेन चौक पर पहुंच कर सेन चौक का अनावरण किया गया। नगरपालिका के अधिकारियों के साथ बैठक लेकर समीक्षा की व समाजिक बंधुओं व्दारा सम्मान समारोह मे शामिल हुए सेन समाज व्दारा आयोजित कार्यक्रम मे भाग लेने के पश्चात शाम को केश शिल्पी कल्याण बोर्ड बैतूल के केश शिल्पी कल्याण बोर्ड के पूर्व जिला सदस्य भीम जयसिंगपुरे के निवास पहुंच कर कुछ सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की। इस मौके पर गजानन उ”ासरे, कृष्णा मन्नासे, सुनील नागोरे, दीपक खवादे, विशाल भौरासे, पवन खवादे, पवन हरणे, राजू उ”ासरे, मुकेश जयसिंगपुरे, मनीष खवादे, दुर्गेश मदारपुरे, दिलीप बोरखड़े, राजू रसोले, संदीप धनोदे, इमरतलाल सोनपुरे, कांता सहाने, मनोज सरसोदे, लखनलाल रसोले, रामप्रसाद मन्नासे, ओमप्रकाश श्रीवास, बंशीलाल सोनपुरे, हरिओम सोनपुरे, अमर रायपुरे, गोकुल चौहान, मनोज सोनपुरे, संतोष नगदे, राजकुमार तांबुलकर, किशोरी बघेले, नंदु अतकरे, प्रभाकर उ”ासरे, राजा नरेले, यशवंत धनोदे, बलराम खवादे, हेमंत जयसिंगपुरे, शशिकांत जयसिंगपुरे, रमेश मन्नासे आदि मौजूद थे।