बैतूल। शासकीय हाई स्कूल खेड़ी सांवलीगढ़ी की कक्षा 10वीं का नतीजा शतप्रतिशत रहा। शाला प्राचार्य श्रीमती नूतन भार्गव ने बताया कि 10वीं के कुल 36 छात्र-छात्राओं में से 24 ने प्रथम श्रेणी और 12 ने द्वितीय श्रेणी प्राप्त की है। वहीं साक्षी अजाबराव झरबड़े ने सभी विषय में विशेष योग्यता प्राप्त करते हुए 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं और दो ब”ाों दीपक ठाकुर एवं विशाखा ने गणित में शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। श्रीमती भागर्व ने सभी ब”ाों को बधाई देते हुए स्टॉफ की मेहनत की सराहना की है।