बैतूल। गरीब हमेशा दिल से बड़ा होता है और दिल से दुआ देता है, दुर्भाग्य होता है कि बीमारी के कारण अस्पताल में एडमिट होना पड़ता है। यह बात सोमवार को नगर पालिका परिषद अध्यक्ष बैतूल अलकेश आर्य ने जिला अस्पताल बैतूल में आम अध्यापक संघ के जिला प्रभारी मोरखा निवासी सुभाष सिंह ठाकुर की माताजी स्व.चन्द्रावती ईश्वरसिंह ठाकुर की प्रथम पुण्यतिथि पर मरीजों और उनके परिजनों को फल वितरण के दौरान कही। इस मौके पर आरएमओ डॉ.एके पांडे ने कहा कि शिक्षकों ने जो यह कार्य किया है निश्चित ही समाजसेवा के क्षेत्र में सराहनीय पहल है। संघ के जिला अध्यक्ष मदनलाल डढोरे व धमेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि स्व.माताजी ने जीवंत काल में अनेक रचनात्मक कार्य किए हैं और उन्ही की प्रेरणा से आज हम यह कार्य कर पा रहें हैं। इस मौके पर ओमप्रकाश साहू, काशीनाथ लोखंडे, पंजाबराव गायकवाड़, हरिशंकर धुर्वे, मदनलाल डढोरे, शैलेन्द्र बिहारिया, अशोक राठौर, डीएस रघुवंशी, धर्मेन्द्र सिंह ठाकुर, सुभाष सिंह ठाकुर, सोहनलाल राठौर आदि शिक्षक साथी उपस्थित थे।