बैतूल। केन्द्रीय पेयजल एवं स्व’छता मंत्री व मप्र की पूर्व मुख्यमंत्री मप्र शासन उमा भारती के बैतूल प्रवास के दौरान रेल्वे स्टेशन बैतूल पर फूल माला से स्वागत न कर पौधा भेंट कर स्वागत किया गया। जिस पर उमा भारती ने कहा कि पौधे से सत्कार करना पर्यावरण हित में अ’छी परंपरा है जिससे समाज को एक अ’छा संदेश जाता है। युवा समाजसेवी मदनलाल डढोरे ने कहा कि भविष्य में भी अतिथियों का इसी तरह पौधा भेंट कर अभिनंदन करते रहने की परंपरा को स्थापित किया जाएगा। इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी राजीव खंडेलवाल, नपा अध्यक्ष अलकेश आर्य, राजू मस्की, सदन आर्य, सुभाष सिंह ठाकुर, ओमप्रकाश साहू, मदनलाल डढोरे, उमेश अमरूते आदि उपस्थित थे।