बैतूल। बैतूल जिले के कृषि आदान व्यापारियों की वार्षिक बैठक केसर बाग बैतूल में ऑल इंडिया संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं प्रदेश सचिव संजय रघुवंशी के आतिथ्य में संपन्न हुई। इस मौके पर संजय रघुवंशी ने व्यापारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि शीघ्र ही केंद्र सरकार हमारे किटनाशक लाइसेंस को बचाने के लिए एक कानून लेकर आने वाली है जिसमे एक छोटे क्रेश कोर्स के करने पर ही हमारे लाइसेंस आजीवन रिनीवल हो जाएंगे। उन्होने आश्वासन दिया कि किसी भी विक्रेता के लाइसेंस को समाप्त नहीं होने देंगे। श्री रघुवंशी ने कहा कि इस बारे में ऑल इंडिया संगठन एवं प्रदेश संगठन सक्रियता से अपनी कार्यवाही को जारी किए हुए हैं और जल्द ही कोई निष्कर्ष सामने आने वाला है। इस सम्मेलन को मप्र कृषि आदान विक्रेता संघ के संगठन मंत्री प्रवीण रघुवंशी, एवं होशंगाबाद जिले के अध्यक्ष विजय जैन ने भी संगठन को मजबूत बनाने का आव्हान किया। इस अवसर पर बैतूल कृषि विभाग के आला अधिकारीगण एवं बैतूल जिले के कृषि आदान विक्रेता उपस्थित थे। कार्यक्रम का स्वागत भाषण अध्यक्ष प्रकाश जैन ने दिया संगठन के संभागीय उपाध्यक्ष प्रदीप खंडेलवाल ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया एवं आभार राजेन्द्र माहेश्वरी ने व्यक्त किया।