बैतूल। जेएच कॉलेज बैतूल में मप्र शासन मंत्रालय भोपाल एवं कलेक्टर बैतूल के निर्देशानुसार आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया गया। जिसमें कॉलेज प्राचार्य डॉ.राकेश तिवारी ने छात्र-छात्राओं, प्राध्यापकों व कर्मचारियों ने आतंकवाद का निष्ठापूर्वक डटकर विरोध करने की शपथ दिलवाई।
शासन के पत्र में आतंकवाद से लडऩे के विभिन्न तरीकों का भी उल्लेख कर उनका समाज एवं शैक्षणिक संस्थाओं में छात्र-छात्राओं में आतंकवाद के विरूद्ध जागरूकता लाने हेतु प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए। कार्यक्रम में डॉ.एसडी डोंगरे, डॉ.रमाकांत जोशी, डॉ.जीपी साहू, मुकुंद चंदेलकर, एकनाथ निरापुरे आदि मौजूद थे।