बैतूल। विश्व हिन्दु परिषद बजरंग दल बैतूल की जिला बैठक टिकारी बैतूल में जिला अध्यक्ष मनमोहन मालवीय, जिला मंत्री महेन्द्र साहू, जिला सहसंयोजक दिलीप यादव की उपस्थिति में में संपन्न हुई। बैठक में संगठन की आगामी कार्य योजना के संदर्भ में विचार-विमर्श किया गया। जिला मंत्री महेन्द्र साहू ने बताया कि 28 मई से ग्वालियर विहिप का परिषद शिक्षा वर्ग प्रारंभ होने वाला है जिसमें प्रखंड स्तर और उससे उपर के दायित्ववान कार्यकर्ता अपेक्षित हैं। इस अवसर पर प्रखंड बैठकों की तिथि निर्धारित की गई जिसमें प्रखंड, ग्राम,नगर, वार्ड स्तर तक की समिति बनाने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर महेन्द्र साहू ने कहा कि हिन्दू लड़कियां लव जेहाद जैसे षडयंत्र से सतर्क रहें क्योंकि इसमें लव शून्य है। बैठक में जिला अध्यक्ष मनमोहन मालवीय, जिला मंत्री महेन्द्र साहू, जिला सहसंयोजक दिलीप यादव, जिला मातृ शक्ति प्रमुख सीमा करोसिया, जिला प्रचार-प्रसार प्रमुख कृष्णा बारस्कर, नगर अध्यक्ष रूपेश यादव, कार्यकारी अध्यक्ष राजेश मदान,नगर उपाध्यक्ष वर्षा खाड़े, नगर मंत्री विशाल भौरासे, नगर संयोजक तरूण साहू,नगर सहसंयोजक गोकुल डिकारे, नगर सुरक्षा बाबा अम्बोरे, नगर संयोजिका पूजा अमझरे, संयोजिका ग्रामीण मोना कुरवाड़े, प्रखंड मंत्री राजू ठाकुर, प्रखंड संयोजक चंचल राजपूत, आयुष पाठक, लोकेश तायवाड़े, अरविंद ठाकुर, आनंद थारवानी, अलकेश यादव आदि मौजूद थे।