चिचोली – नगर मुख्यालय पर अध्यापक सविधा सयुक्त मोर्चा के आठवे दिन भी क्रमिक भूख हडताल पर अध्यापको का सिलसिला जारी रहा अध्यापको की हडताल से स्कूलो मे बच्चो की पडाई लिखाई अस्त वयस्त हो गई है तथा कई स्कूलो मे ताले भी लगे है जिससे शिक्षा विभाग का काम काज भी ठप्प पडा है अध्यापक सविधा सयुक्त मोर्चा के क्रमिक भूख हडताल पर जाने से बच्चो की बोर्ड पारिक्षा भी अस्त वयस्त होने की समभावना है वही शासन द्वारा कोई जवाब नही मिल पा रहा है ऐसे मे बच्चो का भविष्य अधकारमय हो जाएगा अब देखना है की अध्यापको की जीत होती है या शासन की ।
अध्यापको की तीन सूत्रीय माग कब पुरी होगी अध्यापक ने पहले धरना प्रर्दशन फिर ज्ञापन रैली नुक्कड सभा की पश्चात भूख हडताल शुरू कर दी गई अध्यापक सध के अध्यक्ष आशीष भुसारी दिलीप लौखडे ने कहा शासन जब तक हमारी मागे पुरी नही करता तब तक क्रमिक भूख हडताल पर बैठे रहेगे । इसमे – मुख्य रूप से मनिष आर्य शेेेलेन्द्र सोनी आशीफ खान शरद सोनी रामकीशोर यादव सनंदन सोनी विरेन्द्र आर्य राजेन्द्र आर्य अरविद तायवाडे राजेन्द कटारे मनोज तिवारी अजय बिसोने के साथ भारी सख्या मे शिक्षक शिक्षकाए उपस्थित ।