बैतूल। पाढऱ क्षेत्र से टिगरीया मार्ग से कत्लखाने जा रहें गौवंश को राष्ट्रीय हिन्दु सेना के कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों की सूचना पर 100 नंबर की मदद से चार गौवंश पकड़ा। राष्ट्रीय हिंदू सेना के जिला जिला सह संयोजक बन्टी सरियाम ने बताया की पाढर क्षेत्र से दो आदमी गौवंश को कु्ररतापूर्वक बांध कर जंगल के रास्ते से लेकर जा रहें थे तभी ग्रामिणो की सुचना के आधार पर गौवंश तस्करों को धर दबोचा। जिला अध्यक्ष निक्की राजपूत ने बताया कि बैतूल जिले में गौवंश तस्करी रूकने का नाम नहीं ले रही। श्री राजपूत ने कहा कि तस्कर नए-नए तरीके अपना कर गौवंश तस्करी को अंजाम दे रहें हैं। गौवंश तस्करी पर लगाम लगाने के लिए बैतूल कोतवाली की 100 डायल का बड़ा योगदान रहता है। डायल 100 नंबर पर पदस्थ पुलिस कर्मी सुनिल प्रजापति की मदद से यह गौवंश पकड़े गए। श्री राजपूत ने कहा कि आज के समय जगह-जगह गांवों में जो जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है गौमाता के लिए एक उसी के परिणाम है जो गौवंश तस्करी रोकने के लिए गांवों के हिन्दू धर्म के लोगों आगे आ रहें हैं।