बैतूल। वैजंती-अशोक मिश्रा ने अपने पुत्र राहुल मिश्रा के स्वस्थ्य होने पर दीन दयाल रसाई में गरीबों को भोजन करवाया और गायत्री परिवार के डब्बु शर्मा द्वारा रूमाल बांटे गए। इस मौके पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अलकेश आर्य ने बताया कि राहुल मिश्रा विगत दिनों एक दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए थे और अब पूरी तरह स्वास्थ्य हैं। राहुल मिश्रा ने उनके अस्वस्थ्य समय में बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल द्वारा की गई सहायता के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सीएमओ, भाजपा कोषाध्यक्ष भागवत चढ़ोकार,मुख्यमंत्री राहत कोष जिला समन्वयक नरेन्द्र शर्मा, जिला भाजपा कार्यसमिति सदस्य भोलू खंडेलवाल, मंडल अध्यक्ष राजेश आहूजा, मंडल कोषाध्यक्ष मनीष मिसर, नंदकिशोर सोलंकी, दशरथ तिवारी,शिवा पांडे, रोहन सोलंकी आदि मौ’ाूद थे।