बैतूल। पारसडोह गौशाला समिति धनोरा की बैठक गौशाला में संपन्न हुई बैठक में गौशाला कार्यकारिणी का नवगठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से समाजसेवी व गौसेवक गौशाला का अध्यक्ष अनिल झाम, उपाध्यक्ष खेमराज साबले, सचिव तुलसीराम धोटे, कोषाध्यक्ष सुखदेव देशकर, सदस्य रमेश देशमुख, नामदेव चढ़ोकार, सुखदेव धाटे, साहेबराव कवड़कार, गणपति धोटे, दिनेश काले को नियुक्त किया गया। बैठक में अनिल झाम ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गौशाला पहुंच मार्ग पर सड़क के दोनो ओर पांच सौ पौधों के रोपण का शुभारंभ किया जाएगा। श्री झाम ने पौधारोपण कार्यक्रम में सभी से उपस्थित होने की अपील की है।