बेटी के नाम से हो घर की पहचान अभियान आज राजेंद्रवार्ड के पार्षद दीलिप सतीजा व श्रीमती साक्षी सतीजा की बेटी दीक्षा ,शिक्षा के नाम की नेम प्लेट बेटीयो पूजन कर भेंट की गई। इस मौके पर पार्षद श्री सतीजा ने कहा की बेटियां घर की रौनक होती है। श्रीमति साक्षी सतीजा ने कहा की बेटीयों के लिए जो यह कदम उठाया है वह बहुत ही सराहनीय है। श्री यादव इसे अभियान बनाकर बेटीयो को सम्मान और पहचान देने का कार्य कर रहा है। इस अभियान की शुरूआत 8 नवम्बर 2015 से की गई और धीरे-धीरे यह अभियान अन्य जिलों जैसे होशंगाबाद, सिहोर, हरदा, रतलाम ,मदंसोर खरगोन, भोपाल, छिदंवाडा, जबलपुर, खंडवा ,उजजैन, ग्वालियर सहित जैसे हरियाणा,गुजरात ,महाराष्ट्र,छत्तीसगढ़, राजस्थान, दिल्ली तक अभियान को पहुंचाने का कार्य कर चुके है। श्री यादव के कहा इस अभियान से लोग जागरुक हो रहे है और बेटियों को पहचान और सम्मान दिलाने के लिए आम लोगों के बीच ये जागरुकता बढ़ाने का कार्य कर रही है। श्री यादव बेटीयो के जन्म होने पर स्वागत भी करते है, खुशीयां मनाते है और मिठाईया बांटते है। इस अभियान की बेटियों एवं उनके माता-पिता द्वारा प्रशंसा की जा रही है। समाज सेवी यादव ने कि इस अभियान को सम्पूर्ण भारत मे पहुंचाने का प्रयास कर रहा हूं। इस अवसर पर कमलेश पंवार, चंद्र प्रकाश प्रजापति,रवि चौकीकर ,कुणाल सतीजा मौजूद थे।