बैतूल। ग्रामीण सामुदायिक विकास के लिए समाज कार्य की महत्वपूर्ण भूमिका है और समाज कार्य के लिए इच्छाशक्ति का महत्वपूर्ण योगदान है। यह उदगार राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि डॉ चन्द्रशेखर त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के विद्यार्थियों द्वारा आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में दिए।
रविवार को महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैतूल में जन अभियान परिषद द्वारा संचालित बीएसडब्ल्यू विद्यार्थियों द्वारा वार्षिकोत्सव कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डॉ चंद्रशेखर त्रिपाठी,विशिष्ट अतिथि प्राचार्य जीबी पाटणकर उपस्थित रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्कृष्ठ विद्यालय प्राचार्य आरके दीक्षित ने की।
इस अवसर पर एमएलबी विद्यालय प्राचार्य श्री पाटणकर ने अपने उद्बोधन में गुरु और शिष्य की महिमा का विस्तृत वर्णन किया। एवं उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य श्री दीक्षित ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहाँ की हर व्यक्ति के अंदर प्रतिभा छिपी होती है। जिस प्रकार पत्थर के अंदर एक मूर्ति छीपी होती है। बस जरूरत उसे तराशने की होती है।
कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। एवं तृतीय वर्ष में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।इसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा तैयार क्रमशः सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। जिसमे विद्यार्थियों द्वारा एकल गीत,एकल नृत्य,सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम का संचालन मेंटर्स भूपेन्द्र पंवार और आभार प्रदर्शन इन्द्रदेव कवड़कर द्वारा किया गया। इस मौके पर मेंटर्स आशीष कोकने, डॉ औचित्य पाण्डे, सुनील पंवार सहित सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।