बैतूल। संत रविदास समाज संगठन की बैठक रविवार बौद्ध विहार में संगठन के जिला अध्यक्ष भगत सिंह परसैया की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस मौके पर श्री परसैया ने बताया कि शासन के सहयोग से शीघ्र ही समाज का मंगल भवन निर्माण कार्य किया जाएगा। श्री परसैया ने बताया कि भवन निर्माण के लिए समिति गठित कर समाज के प्रत्येक व्यक्ति से संपर्क कर सहयोग लिया जाएगा। बैठक में संगठन के पदाधिकारियों ने जिले के सभी स्वजातीय बंधुओं से भवन निर्माण में आगे आकर सहयोग की अपील की। बैठक में बड़ी संख्या में संगठन के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे।