बैतूल। बैतूल दैनिक वेतन भोगी कार्यभारित कर्मचारी एवं गैंगमेन श्रमिक कल्याण संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रयागराव नावंगे ने बताया कि बैतूल दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी स्थाई कर्मी लोक निर्माण विभाग को दो माह से वेतन नहीं मिलने से श्रमिकों को काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ श्रमिक तो गांव से बस का किराया लगाकर अपने मुख्यालय पर काम करने आता है। इसी तरह अन्य श्रमिक भी वेतन न मिलने से परेशानीयों से जूझ रहें हैं। श्रमिक वेतन की मांग को लेकर संबंधित अधिकारियों के पास भी गए पर उन्होने आश्वासन देकर खाना पूर्ति कर ली।
श्री मानकर ने बताया कि जिला परामर्शदात्री समिति की जनवरी 18 में आयोजित बैठक में अपर कलेक्टर द्वारा सभी विभागीय अधिकारियों को विशेष रूप से आदेश दिए गए थे कि कर्मचारियों के वेतन बिल 25 से 27 तारीख के बीच में अनिवार्य रूप से लगए जाए जिससे माह के प्रथम सप्ताह सभी कर्मचारियों को वेतन मिल सके। इसके बावजूद भी अधिकारी वेतन भुगतान के मामले में उदासीन हैं। श्री मानकर ने बताया कि सात दिनों में वेतन नहीं मिलता है तो बैतूल दैनिक वेतन भोगी कार्यभारित कर्मचारी एवं गैंगमेन श्रमिक कल्याण संघ आंदोलन के लिए बाध्य होगा।