बैतूल। मप्र शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष का चुनाव गुरूवार को कर्मचारी भवन में चुनाव निर्वाचन अधिकारी ओपी रघुवंशी व संघ के प्रांतीय सचिव, परिवेक्षक शीतल चंद चौहान, संभागीय पदाधिकारी नवीन पटेल, आरएस मिश्रा, अनिल मसीह की उपस्थिति में संपन्न हुए। जिसमें सुरेन्द्र कनाठे को संघ का जिला अध्यक्ष, दिलीप गीते को जिला सचिव, जिला कोषाध्यक्ष आनंद साहू, उपाध्यक्ष शैलेन्द्र देशमुख, सोहनलाल राठौर, ओमप्रकाश भावसार, तुलसा सावरकर, विट्ठराव चरपे, आरके विजयकर, सहसचिव एमएल खातरकर, हीरामन यादव, विजय सूर्यवंशी, उमराव पाटिल,का नियुक्त किया गया।
नवनियुक्त पदाधिकारियों को अशोक बोरखड़े, प्रमोद मानकर, लीना साहू, प्रणिता शर्मा, हीरा चढ़ोकार, एस भारद्वाज , बीआर ठाकरे, पवन फाटे, विनोद पड़लक, सुरेश लोधी, विक्रम इथापे, नीरज झोड़, ओपी भावसार, सुनील कवड़कर, अनिल दत्त दीक्षित, महेन्द्र बोस, निर्भय सिंह सिवड़े, मदन यादव, पीके देशमुख आदि ने बधाई दी है।