बैतूल। भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक, डॉ.जाकिर हुसैन वार्ड पार्षद और अटल मानव समस्या निवारण समिति (अटल सेना) के प्रांताध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चौहान (केन्डु बाबा) ने अपने जन्मदिन के अवसर पर कत्ल ढ़ाना बैतूल में पौधारोपण किया और ब”ाों को नए वस्त्र वितरित किए। ब”ाों और महिलाओं ने पुष्पगु’छ देकर श्री चौहान से केक कटवाया। इस मौके पर कंचन गोरिया ने कहा कि आज के समय में व्यक्ति स्वयं के हकों लड़ाई भी लडऩे में अक्षम है वहीं बाबा गरीबों की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। लीला सोनारे ने कहा कि बाबा हमारे लिए अभिभावक की तरह सोचते हैं और हमारी फिक्र करते हैं।
सुभाष मालवीय ने कहा कि श्री चौहान गर्मी,बारिश और ठंड, अपने स्वास्थ्य की परवाह किए बगैर हमारे हक के लिए आगे खड़े हुए हैं। श्री चौहान के इस आत्मीय जन्मदिवस कार्यक्रम में ममता सोनी, मालता मालवीय, जमना सराठे, शांति वट्टी, संगीता प्रजापति, मंगला इवने, विश्वलता, लता सहाने, संगीता सोनी, बेबी धुर्वे, ‘योति इवने, प्रमिला बोरखड़े, मनीषा धोटे, राकेश प्रजापति, अलकेश प्रजापति, लोकेश भंडारिया, सागर सोनारे, माणिक धुर्वे, रामदास मालवीय, बादल मालवीय, सुभाष मालवीय, तुलसी साहू,खुशी प्रजापति, मनु गोरिया, स्वीटी प्रजापति, परी प्रजापति आदि उपस्थित थे।