बैतूल। कुर्मी क्षत्रिय समाज बैतूल की मलकापुर युवा इकाई की बैठक धमेन्द्र अनिरूद्र वर्मा मलकापुर के निवास पर संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से मलकापुर युवा इकाई का विस्तार करते हुए मनोज अरविंद मेहतो को युवा इकाई का अध्यक्ष, राजकुमार वर्मा व राहुल वर्मा को उपाध्यक्ष, सचिव प्रेमकांत वर्मा, संरक्षक मंडल में नरेन्द्र पटेल, दुर्गा प्रसाद चौधरी, ललित वर्मा, राकेश मेहतो, धमेन्द्र पटेल की नियुक्ति की घोषणा की जिला अध्यक्ष धीरेन्द्र वर्मा द्वारा की गई। धीरेन्द्र वर्मा ने बताया कि मलकापुर इकाई आगामी बैठक में सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यक्रम करने की रूपरेखा तैयार की जाएगी। बैठक का संचालन राहुल वर्मा ने और आभार रमेश वर्मा ने व्यक्त किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्वजातीय युवा मौजूद थे।