बैतूल। साहू समाज समिति बैतूल द्वारा ईदगाह परिसर बैतूल में सघन स्व’छता अभियान चलाया। उल्लेखनीय है कि समिति विगत 17 माह से प्रति रविवार बैतूल शहर के एक चिहिन्त स्थान पर सफाई अभियान चलाती है। इस रविवार समिति द्वारा रमजान के पाक महीने में ईदगाह में स्व’छता अभियान चलाया गया। इस मौके पर समिति के संरक्षक मारोती चौधरी ने बताया कि स्व’छता का महत्व सभी धर्मो में बताया गया है। रमजान के इस माह में हम ईदगाह पर स्व’छता अभियान चलाकर साम्प्रदायिक सद्भाव का संदेश देते हुए यह बताना चाहते हैं कि शहर का कोई भी स्थान हो उसे स्व’छ रखने की जिम्मेदारी हम सभी की है। सचिव रवीन्द्र गुदवारे ने बताया कि बताया कि समिति शीघ्र ही ईदगाह पर पौधा रोपण की रूपरेखा बनाएगी। अभियान को सफल बनाने में सचिव रवीन्द्र गुदवारे, कोषाध्यक्ष बुद्धराव साहू, संचार मंत्री सूर्यकांत साहू, गणेश पल्लेवार, शिवप्रसाद साहू, गणेश पल्लेवार, शिवप्रसाद साहू, फत्तु बाबु, गोपी चौधरी, खुशी चौधरी, चेतना साहू, राजनाथ साहू, परसराम साहू का सराहनीय योगदान रहा।