अंकित आर्य युवा संकल्प अभियान 2018 के आई.टी. प्रभारी,योगी खंडेलवाल आवास एवं भोजन के प्रभारी बने
भारतीय जनता युवा मोर्चा मध्यप्रदेश द्वारा युवा संकल्प अभियान 2018, 56 जिलो में दमखम के साथ उतरेगी भाजयूमो की टोली
बैतूल। प्रदेश के आने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी द्वारा इस बार 200 पार लक्ष्य के लिए पार्टी की यूथ विंग को अभी से लाइनअप किया जा रहा है। इस तारतम्य में भाजयुमो द्वारा जल्द युवा संकल्प 2018 अभियान शुरु किया जाएगा। जिसके लिए युवा मोर्चा प्रदेश के सभी जिलों में पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरने वाला है। जिला अध्यक्ष भवानी गावंडे ने बताया कि युवा संकल्प अभियान के तहत पार्टी संगठनात्मक दृष्टि से प्रदेश के सभी 56 जिलों में बाईक रैलिया निकलेगी। पंचायत एवं वार्ड स्तर से शुरु होने वाली यह रैलियां जिला मुख्यालय पहुचेगी जहां यह विशाल जनसभा के रूप में परिवर्तित होगी। इस मौके पर कोई मंत्री, सांसद, विधायक, निगम अध्यक्ष या केंद्रीय स्तर का संगठन पदाधिकारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेगा जो पूरी निगरानी करेगा खास बात ये है कि इस दौरान युवा मोर्चा द्वारा गठित किए गए स्पेशल 11 सदस्यों का प्रमाणीकरण किया जाएगा।
बैतूल सहित 40 जिलो में मौजूद रहेंगे भाजयुमो प्रदेश
युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष भवानी गावंडे के मुताबित युवा संकल्प अभियान के तहत निकली जाने वाली बाईक रैलियां के दौरान प्रदेश के 40 जिलो में युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडेय खुद मौजूद रहेंगे। इनके साथ बैतूल जिले के योगी खंडेलवाल व अंकित आर्य भी पूरे 40 जिलो में अभिलाष पांडेय के साथ मौजूद रहेंगे।
नए मतदाता पर फोकस
भाजयूमों का फोकस इस बार जिला स्तर पर नव मतदाताओ को भाजपा से जोडऩा, युवाओ को पार्टी की रीति-नीति से अवगत कराना,प्रदेश व केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी देना और भाजपा के पक्ष में मतदान का संकल्प दिलाना होगा। श्री खंडेलवाल ने बताया कि जिसमें हम पूर्णत: सफल होंगे।