बैतूल, दिनांक 01 मार्च 2013
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रसार भारती में अभियांत्रिकी तकनीशियन पद की भर्ती हेतु 35 पद भूतपूर्व सैनिकों के लिये आरक्षित हैं, जिसमें शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं परीक्षा का उत्तीर्ण होना एवं मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से इलेक्ट्रानिक्स/दूरसंचार इंजीनियरिंग में कम से कम 2 वर्षीय डिप्लोमा होना आवश्यक है। विस्तृत जानकारी रोजगार समाचार 23 फरवरी, एक मार्च 2013 में प्रकाशित की गई है। इच्छुक भूतपूर्व सैनिक संबंधित अपने आवेदन संबंधित विभाग को भेज सकते हैं।
समा. क्रमांक/02/188/03/2013