बैतूल। मप्र शिक्षक संघ की आठनेर ब्लाक इकाई की बैठक शासकीय कन्या उ”ातर माध्यमिक विद्यालय मांडवी में संपन्न हुई। बैठक का प्रारंभ ब्लाक अध्यक्ष गुणवंत राव खंडागरे, सचिव विक्रम इथापे, उपाध्यक्ष प्रमोद मायवाड़, कोषा अध्यक्ष ब्रज नरवरे, प्राचार्य एमपी खंडाहे द्वारा प्रभारी संकुल प्राचार्य दिलीप गिते को मप्र शिक्षक संघ का जिला सचिव नियुक्त करने पर उनका अभिनंदन कर किया गया। इस मौके पर जिला सचिव दिलीप गिते ने कहा कि कहा कि संघ येाजना बनाकर चरणबद्ध तरीके से शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण करेगा। श्री गिते ने कहा कि हमारे एजेंडे में प्रमुख तौर पर सहायक शिक्षकों की पदोन्नति, अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन, अजाक विभाग के शिक्षकों का 30 वर्ष की क्रमोन्नति आदेश जारी करवाना, नियमित शिक्षकों की 7वें वेतनमान की प्रथम किस्त, अध्यापक संवर्ग का 6वें वेतनमान की प्रथम किस्त का भुगतान, सभी शिक्षकों को एक तारीख को वेतन जैसी मांगे हैं। बैठक का संचालन विक्रम इथापे ने और आभार केएल झपाटे ने व्यक्त किया। बैठक में संघ के पदाधिकारी व सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद थे।