बैतूल। ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संघ की आज बुधवार अपने मांगों के समर्थन में 17वें दिन भी हड़ताल जारी रही। ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संघ जिला अध्यक्ष एमएल अमरुते ने बताया की हड़ताल में आज बैतूल जिले के रा’य कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मनोज राय अजाक्स के जिला अध्यक्ष अनिल कापसे, अपाक्स अध्यक्ष एसआर केवटे, कर्मचारी कांग्रेस की जिला अध्यक्ष सुश्री शाकुन्तला शर्मा, किसान संध के अध्यक्ष रमेश गायकवाड़ तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष एके तावड़े मुख्य रूप से उपस्थित रहे सभी जिलाध्यक्षों ने अपने संघ की ओर से ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संघ न्यायोचित एक सूत्रीय मांग समर्थन को दिया एवं उन्होंने कहा कि 5 बार कृषि कर्मण अवॉर्ड मध्यप्रदेश शासन को दिलवाने वाले जमीनी स्तर से किसानों को हर समय तकनीकी सलाह मौके पर उपस्थित होकर देने वाले ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को अपनी एक सूत्रीय मांग के लिए हड़ताल पर बैठने को मजबूर होना पड़ा है इनकी मांग न्यायोचित है शासन को इनकी मागो को पूरा करना चाहिए।
सभी संघों ने आश्वासन दिया कि वे अपने-अपने प्रांताध्यक्ष को आज ही पत्र के माध्य्म से ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संध की मांग पूरी करने हेतु मुख्यमंत्री को पत्र लिखने एवं इनके समर्थन में ज्ञापन देने लिखा जाएगा। इस मौके पर रमेश गायकवाड़ ने कहा कि संघ की मांग जायज है और किसान संघ इनके साथ हमेशा खड़ा रहेगा जब जब जरूरत होगी वे साथ मे आकर हड़ताल पर आकर बैठने के लिए तैयार है इस मौके पर संघ के पदाधिकारी और सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।