बैतूल, दिनांक 01 मार्च 2013
सेना अस्पताल, भोपाल के द्वारा सैनिकों के आश्रित, पूर्व सैनिक/विधवाओं एवं उनके आश्रितों के स्वास्थ्य उपचार हेतु 7 एवं 8 मार्च 2013 को शासकीय नर्मदा महाविद्यालय होशंगाबाद में शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें औषधि संबंधी जांच, शल्य चिकित्सा, नेत्र, नाक, कान, गला, स्त्री रोग, दांत परीक्षण, छोटे आपरेशन, नि:शुल्क चश्मा, मधुमेह एवं केंसर जैसे सभी बीमारियों की जांच की जाएगी। शिविर में आठ मार्च 2013 को विशेषज्ञों द्वारा इलाज किया जाएगा और भोजन व्यवस्था रहेगी।
समा. क्रमांक/01/187/03/2013