बैतूल। एनएसयूआई द्वारा विवेकानंद विज्ञान महाविद्यालय बैतूल के बी.एससी बॉयोलॉजी के छटवें सेम के विषय बॉटनी, ‘युलॉजी व रसायन के 40 ऐसे लगभग 150 छात्र-छात्राओं को बैक लगने के संबंध में कुलपति बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल के नाम से कलेक्टर बैतूल को ज्ञापन सौंपकर पुर्न मूल्यांकन की मांग की। इस मौके पर एनएसयूआई जिला अध्यक्ष गौरव खारतकर ने बताया कि वी.वी.एम. कॉलेज बैतूल में बी.एससी बॉयोलॉजी के छटवें सेम के विषय बॉटनी के 80, ‘युलॉजी के 30 व रसायन के 40 ऐसे लगभग 150 छात्र-छात्राओं को बैक लगा है। छात्रों का कहना है कि उनके द्वारा सही प्रश्न पत्र हल किए गए थे। इसके बावजूद भी उन्हें एटीकेटी आई है। संगठन के ब्लाक महासचिव आकाश गंगारे ने कहा कि इसके पूर्व में भी एटीकेटी की कार्यवाही हो चुकी है।
पुर्न मुल्यांकन के उपरांत सभी छात्र उर्तीण हुए हैं। नगर उपाध्यक्ष अभिषेक पंवार ने छात्रहित में उनके भविष्य को ध्यान में रखते हुए उपरोक्त विषयों का पुर्न मूल्यांकन की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में जिला महासचिव डिगम्बर पारधी, सदस्यता अभियान प्रभारी ललित धोटे, जितेन्द्र सिंह इवने, विवेक मालवीय, मनीष साहू, अनुष्का पंवार, चिंटु ठाकुर, आकाश मासोदकर, देवीका धोटे, वैशाली ठाकुर, वर्षा देशमुख, स्वाति माकोड़े, दिपीका नागपुरे, मंजुला यादव, दिशा कनाठे, अंकित आर्य, अश्विनी आर्य, राहित टेकाम, पारस जैन, रजनी ठाकरे, रानी वरकड़े, किरण सोलंकी, दिक्षा डिगरसे, आयुषी गंगारे, प्रेमलाल कवड़े, प्रणिता परते, मधु कुश्वाह, प्रिती नवड़े, मोनिका माकोड़े, शांता सूर्यवंशी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।