बैतूल। राष्ट्रीय हिन्दु सेना की नगर बैठक काशी तालाब हनुमान मंदिर में संपन्न हुई। बैठक में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय के निर्देशानुसार, प्रदेश संगठन मंत्री सुजीत रैकवार की अनुशंसा पर विभाग प्रभारी विकास महाजन की सहमति से पवन मालवीय को राष्ट्रीय हिन्दु सेना का जिला संयोजक नियुक्त किया गया। प्रदेश अध्यक्ष श्री मालवीय ने नियुक्ति पत्र जारी करते हुए कहा कि संगठन जिम्मेदारी सहित विश्ववास है कि हिन्दू संगठन के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। जिला अध्यक्ष निक्की राजपूत ने कहा कि संगठन का सदस्यता अभियान शीघ्र ही जिले में प्रारंभ हो रहा है, इस अभियान के माध्यम से लाखों युवाओं को संगठन से जोडऩे का लक्ष्य रखा गया है।
नवनियुक्त जिला संयोजक पवन मालवीय ने कहा कि युवाओं को राष्ट्रधर्म के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जाएगा और संगठन ने जिस विश्वास के साथ यह जिम्मेदारी दी है, मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि संगठन की नीति-रीति का पालन करूं। इस बैठक में तहसील उपाध्यक्ष राजू चरपे, तहसील सहसंयोजक सूरज खडिय़ा, प्रखंड संयोजक लोकेश रावत, नगर अध्यक्ष अजय खवादे,नगर प्रवक्ता सप्पू खड़से, जुगल यादव, सौरभ दीवान, सुबोध बाथरी, दीपक साहू, आयुष रावत, सक्षम पाटिल, नवीन उइके, दीपक खडिय़ा आदि मौजूद थे।