बैतूल। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बैतूल की जिला स्तरीय बैठक संपन्न हुई। बैठक में ‘सेल्फी विद कैम्पसÓ विषय पर चर्चा हुई। इस मौके पर संघ के जिला संयोजक अविनाश (निक्की) प्रधान व प्रांत सहमंत्री मंगला टेकाम ने बताया कि संगठन के आगामी कार्यक्रम में जिले के समस्त विकासखंडों और तहसीलों में कार्यक्रम हेतु प्रभारी कार्यकर्ता नियुक्त किए गए हैं। बैठक में कार्यक्रम की पूर्व योजना बना ली गईै है। कार्यक्रम 30 जुलाई से प्रारंभ होकर 4 अगस्त को संपन्न होगा।
नगर मंत्री निलेश गिरी गोस्वामी ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण बचाव अभियान रहेगा। जिसमें जिले के सभी स्कूलों व कॉलेजों में पौधारोपण किया जाएगा और पर्यावरण बचाव का संदेश छात्र-छात्राओं तक पहुंचाया जाएगा। पौधारोपण के साथ सेल्फी लेकर एप पर डाउनलोड करना होगा। बैठक में एबीवीपी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।