बैतूल। जिला अस्पताल में राष्ट्रीय हिन्दू सेना के जिला सह संयोजक का जन्मदिवस संगठन द्वारा फल वितरण और रक्तदान कर मनाया। इस अवसर पर जिला संयोजक पवन मालवीय ने कहा कि राष्ट्रीय हिन्दू सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा अपने जन्मदिन पर फल वितरित कर एवं सेवा कार्य कर ही जन्मदिवस मनाते हैं। जिला अध्यक्ष निक्की राजपूत ने बताया कि जिला सह संयोजक के जन्मदिवस पर राष्ट्रीय हिन्दू सेना के कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान किया जिसमें अमन सोलकपुरिया बैतूल ने पुर्वी सामराव मनोयरे, सात वर्ष की ब’ची को बी प्राजिटिव रक्तदान,राजेश चिलाटे ने ए प्राजिटिव करन सारवान पुनम को किया रक्तदान, रामकिशोर यादव ने सालिकराम यादव को बी प्राजिटिव किया रक्तदान,अंकुश राठौर ने अगला बाई को बी प्राजिटिव किया रक्तदान, गोविंद शर्मा ने ओ प्राजिटिव प्रेमिला यादव को रक्तदान करवाया।
जिला उपाध्यक्ष राजा बारस्कर ने जन्मदिवस के अवसर पर कहा राष्ट्रीय हिन्दू सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा समय-समय पर रक्तदान किया जाता है। इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष दीपक मालवीय, विभाग प्रभारी विकास माहाजन, तहसील सह संयोजक सुरज खडिय़ा, निलेश देशमुख, राजेश चलाठे, मिथुन जी महस्की, बलराम महस्की, अर्जुन चौहान,सुनील परतें, बंटू कोकोरिया, मयंक वागदरे, अंकुश राठोर आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे