बैतूल। महाविद्यालयीन प्राध्यापक संघ के प्रांतीय आव्हान पर 7वें वेतन मान की मांग को लेकर आंदोलन के द्वितीय चरण अंतर्गत जेएच कॉलेज में गुरूवार से प्राध्यापक धरने पर बैठे। इस मौके पर संभागीय सचिव डॉ.विजेता चौबे और डॉ.रमाकांत जोशी ने बताया कि आंदोलन के प्रथम चरण में ज्ञापन सौंपने के पश्चात अब द्वितीय चरण में 5 जुलाई से 11 जुलाई तक अवकाशिय और शेष दिनों में 4 से 5 बजे तक प्रवेश संबंधी कार्य नहीं किया जाएगा।
कॉलेज अध्यक्ष प्रो.बीआर खातरकर ने बताया कि तृतीय चरण में 12 जुलाई से 20 जुलाई तक शाम 3 से 5 बजे तक प्रवेश कार्य का बहिष्कार, चतुर्थ चरण में 23 जुलाई को प्रदेश के प्राध्यापक सामूहिक अवकाश पर रहेगे और विरोध स्वरूप भोपाल में आयेाजित वृहद रा’य स्तरीय रैली में सम्मिलित होंगे। धरना स्थल पर आज संभागीय सचिव डॉ.विजेता चौबे, डॉ.रमाकांत जोशी, डॉ.अनिता सोनी, डॉ.हेमंत वर्मा, डॉ.एसडी डोंगरे, प्रो.बीआर खातरकर प्रो.बीआर खातरकर, जेएच कॉलेज इकाई का अध्यक्ष एवं सहसचिव डॉ.कमलेश अहिरवार,प्रो.सलील दुबे, प्रो.एके कदवाने, डॉ.’योति शर्मा, डॉ.अर्चना मेहता, डॉ.हेमंत वर्मा, डॉ. आभा वर्मा, प्रो.मुकुंद चंदेल, प्रो.अशोक दबाड़े, डॉ.बीडी नागले,डॉ.खुशहाल देवधरे, प्रो.जीआर राने,महेन्द्र सल्लाम,प्रो.अर्चना सोनारे, डॉ.प्रगति डोंगरे, डॉ.सुभाष खातरकर, डॉ.एकनाथ निरापुरे, प्रो.राजेश शेषकर, मिनाक्षी चौबे, डॉ.गोपाल साहू, डॉ.साधना डेहरिया, डॉ.अर्चना मेहता, डॉ.अल्का पांडे, डॉ.यशपाल मालवीय, प्रो.अर्चना सोनारे आदि मौजूद थे।