बैतूल। कमलनाथ विचार सद्भावना मंच के प्रदेश अध्यक्ष इदरिस हजमा की सहमति से, प्रदेश सचिव कमाल चौहान की अनुशंसा पर संगठन के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव अयाज खान द्वारा शाहीद खान को संगठन के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। इनकी नियुक्ति पर शेख अनीस, शेख गोलू, बंटी खान, राजेन्द्र कवड़कर, सचिन पाटनकर, आबिद अली, नईम खान, आजम खान, गोलू शाह, अशिक अली, गुल्लु चित्रहार,सोनू अन्ना, जावेद खान, आदर्श खरे, अंकित चित्रहार,सौरभ खरे, गोल्डी पंवार आदि ने बधाई दी है।