बैतूल में स्कूली ब”ाों से कैंसर जागरूकता पर संवाद किया जाएगा। कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से जिला कलेक्टर शशांक मिश्र ने एक बैठक ली। गुरूवार सुबह जिला पंचायत सभागृह में शिक्षा विभाग के अधिकारियों की एक बैठक लेकर शासकीय एवं निजी स्कूलों में कैंसर जागरूकता कार्यक्रम को लेकर चर्चा की। कैंसर फाईटर समाजसेवी हेमंतचंद्र दुबे बबलू एवं मेजर ध्यानचंद कैंसर जागरूकता मिशन के अंतर्गत एवं जिला प्रशासन के सहयोग से शासकीय एवं निजी स्कूलों में लगभग एक सप्ताह तक ब”ाों को कैंसर बीमारी के प्रति जागरूक किया जाएगा। आओ कैंसर पर बात करें और डर भगाएं जागरूकता कार्यक्रम में कुवैत से आए सीनियर रेडियेशन थेरेपिस्ट कम प्लानर चाको वर्गीस ब”ाों को इस बीमारी के प्रति जागरूक करेंगे। उल्लेखनीय है कि श्री वर्गीस कुवैत में कैंसर केयर सेंटर में सीनियर रेडियेशन थेरेपिस्ट के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
मूलत: बैतूल के निवासी हैं और इन दिनों वे दस दिनों के लिये बैतूल प्रवास पर हैं। इस दौरान वे स्कूलों में जाकर कैंसर जागरूकता कार्यक्रम में अपनी सेवाएं देंगे। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी समेत शासकीय एवं निजी स्कूलों के प्राचार्य एवं प्रतिनिधी उपस्थित रहे। चर्चा के दौरान जो कार्यक्रम बनाया गया है उसके मुताबिक कार्यक्रम की शुरूआत 20 जुलाई से होगी जिसमें सुबह 09.30 बजे संजीवनी स्कूल,10.30 बजे उत्कृष्ट स्कूल,12.00 बजे शाम 04.00 बजे महारानी लक्ष्मी बाई कन्या शाला में कार्यक्रम होंगे। वहीं 21 जुलाई को प्रात: 09.30 बजे यूनिक स्कूल,11.00 बजे विनायकम स्कूल। 23 जुलाई को 09.30 बजे अग्रसेन स्कूल गंज,12.00 बजे लिटिल फ्लावर स्कूूल में कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।
संपर्क-श्री हेमंतचंद्र दुबे बबलू-९७५३५३७५७६