बैतूल। पुण्य सलिला सूर्यपुत्री माँ ताप्ती जन्मोत्सव पर भाजपा नमामि देवी नर्मदे प्रकल्प बैतूल एवं जन अभियान परिषद विकासखण्ड बैतूल के संयुक्त तत्वावधान में पहली बार ग्राम भरकावाड़ी,अमदर,गोराखार,हतनाझिरी,बोरिकास,बगदरी,दीवान चारसी,नायक चारसी,कोलगांव,जसोन्दी एवं ताम्यागढ़ सहित दर्जनों गांवों के सैकड़ो लोगो ने जसोन्दी जोड़ से ताप्ती घाट तक पैदल ध्वज यात्रा निकाली।
यात्रा के घाट पहुंचने पर यहां विधायक हेमंत खंडेलवाल की उपस्थिति में माँ ताप्ती का दुग्ध अभिषेक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सभी लोगो ने मां ताप्ती संरक्षण अभियान के तहत वृक्षारोपण कर उसे संरक्षित रखने का संकल्प भी लिया।
इस मौके पर बैतूल बाजार नगर परिषद अध्यक्ष सुधाकर पंवार,मण्डल अध्यक्ष कमलेश राठौर,भाजपा नमामि देवी नर्मदे प्रकल्प जिला संयोजक अर्जुन धाड़से,सह-संयोजक आशीष कोकने,उमेश लिल्हारे,जन अभियान परिषद ब्लाक कॉर्डिनेटर श्रीमती सरिता पाठक, सुनील पंवार, भूपेन्द्र पंवार,हुकुम कालभोर,नागोराव सिरसाम,संजू कवड़े,आशीष बिंझाडे,रतन कंगाली,सुभाष उइके,विनोद करोची,रोशनी उइके,मंगल नवड़े,भोला खण्डेलवाल, अर्जुन वाडेकर सहित अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहें। अंत मे प्रकल्प के जिला सह संयोजक आशीष कोकने ने यात्रा में पधारे सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया।