मुख्यमंत्री तीर्थ योजना के अंतर्गत वैष्णों देवी धाम गए तीर्थ यात्रियों का स्वागत भोपाल रेल्वे स्टेशन पर बैतूल विधायक अलकेश आर्य द्वारा किया गया। श्री आर्य द्वारा बैतूल जिले के तीर्थ यात्रियों को फूल मालाओं एवं पैर छूकर स्वागत किया। श्री आर्य ने तीर्थ यात्रियों से निवेदन किया कि वे बैतूल जिले की खुशहाली के लिए माता रानी के दरबार में प्रार्थना करें। इस अवसर पर श्री आर्य के साथ सुभाष देशकर, मल्लू श्रीवास, वासुदेव सोनी, कालू मदान, गिरधारी लाल पाटीदार, अरूण कावरे, सूरज सोनपुरे, भैय्यालाल मालवी, जाकिर आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
स्वागत से भाव विभोर हुए तीर्थ यात्री
बैतूल। मुख्यमंत्री तीर्थ योजना के अंतर्गत बुजुर्ग तीर्थयात्रियों का जत्था बैतूल रेल्वे स्टेशन से 11:30 बजे वैष्णों देवी धाम के लिए रवाना हुआ। इस दौरान बुजुर्ग श्रद्धालुओं का स्वागगत जय मां ताप्ती पर्यावरण समिति द्वारा तिलक लगा कर, पैर छूकर, माला एवं श्रीफल भेंटकर किया गया। समिति के बसंत परिहार ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत होने वाली सभी यात्राओं का स्वागत समिति इसी प्रकार से स्वागत करती रही है। राहुल मिश्रा ने बताया कि बैतूल विधायक अलकेश आर्य भी इन यात्रियों का स्वागत भोपाल रेल्वे स्टेशन पर करेंगे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से समिति के पूरन साहू, तपन मालवी,राहुल मिश्रा, बसंत परिहार, दीलिप भप्पा, मनोज मालवी, श्रीकांत साहू, कादर शाह, बंशी विजारे, दुर्गेश यादव, प्रवीण वराठे, अनुरंजन सिंह, पारस ठाकुर, प्रकाश झोड़, धरमू पवांर, दीलिप जौंजाल आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।