बैतूल। श्रावण मास के प्रथम दिन दीन दयाल रसोई में मैकल गु्रप द्वारा गरीबों को भोजन व भोजन पात्र वितरण किया गया। कंपनी के उत्पाद जैविक खाद धरनीधरा के प्रमुख ललित (सोनू) जसूजा ने बताया कि आज अत्याधिक रासायनिक खाद के कारण गंभीर और असाध्य बीमारियां जन्म ले रहीं हैं और भूमि की गुणवत्ता भी क्षीण हो रही है। ऐसे में समय है कि हमे पुन: प्राचीन पद्धति जैविक खाद की ओर लौटना होगा। उन्होने जैविक खाद उपयोग के लिए उपस्थित लोगों को प्रेरित किया। कंपनी से जुड़े व भाजपा नेता राहुल मिश्रा ने कहा कि दीन दयाल रसाई की टीम, विधायक बैतूल हेमंत खंडेलवाल, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष बैतूल अलकेश आर्य के नेतृत्व में बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है। इस अवसर पर मोनू राजपूत, शुभम इंगले, नंद किशोर पंवार, कैलाश दवंडे, रोशन पंवार, कमलेश माथनकर आदि मौजूद थे।