बैतूल। आदिवाीस विकास परिषद के जिला अध्यक्ष नेता मुन्नालाल वाडिवा ने बताया कि विगत दिनों झल्लार थाना क्षेत्र के ग्राम बोथिया में आदिवासी युवती के साथ असामाजिक तत्वों द्वारा कुकृत किया गया जिससे आहत युवती ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी। इस घटना से आदिवासी समाज आक्रोशित है। आदिवासी समाज के पदाधिकारी दुखी परिवार व एसडीओपी से भेंट की। संस्थापक युवा आदिवासी विकास संगठन जिला बैतूल प्रदीप उइके ने आरोप लगाया कि युवती के मौत होने के बाद भी सहायता राशि अभी तक उसके परिवार को नहीं मिली है। आदिवासी नेताओं ने आरोपियों पर शीघ्र कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।
इस मौके पर जनपत अध्यक्ष आठनेर रामचरण इरपाचे, गोंडवाना महासभा आठनेर,जयचन्द सरियाम,कारवाहक अध्यक्ष सुभास उइकेआंनद धुर्वे, ब्लाक अध्यक्ष भैंसदेही तुलाराम उइके आदि लोग मौजूद रहे।