बैतूल। अच्छी बारिश की मनोकामना के लिए शिव मंदिर विनोबा नगर आज रविवार 11 बजे से शिव पंचाक्षरी मंत्र का अखंड जाप एवं शिव जलाभिषेक का आयोजन किया गया है। मंदिर समिति ने बताया कि वर्तमान समय में बैतूल जिला जल अभाव ग्रस्त होता जा रहा है। बारिश नहीं होने के चलते किसान सहित सभी नागरिक बेहद चिंतित नजर आ रहे है। जिले में अच्छी बारिश हो इसके लिए शिव पंचाक्षरी मंत्र का अखंड जाप किया जा रहा है। मंदिर समिति ने सभी श्रद्धालुओं से अखंड जाप में शामिल होने की अपील की है। अखंड जाप का समापन 13 अगस्त को दोपहर 2 बजे होगा एवं सायं 5 बजे से प्रसादी का वितरण किया जाएगा।