बैतूल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुसांगिक संगठन सक्षम भारत बैतूल द्वारा विश्वकर्मा मंदिर बैतूल में सोमवार नि:शुल्क नेत्र शिविर आयोजित किया। शिविर में लगभग 153 लोगों का रक्त एवं नेत्र परीक्षण किया गया। जिसमें मोतियाबिंद के 28 मरीजों को चिन्हित किया गया। शिविर में देवजी नेत्रालय जबलपुर की टीम ने अपनी सेवाएं दी और मोतियांबिद के मरीजों को नि:शुल्क ऑपरेशन के लिए अपने साथ एक बस में जबलपुर ले गई। उल्लेखनीय है कि मरीजों के आने-जाने,दवाईयों और भोजन की व्यवस्था देवजी नेत्रालय जबलपुर द्वारा नि:शुल्क की जा रही है। जबलपुर से आए डॉ.अमित देशपांडे ने बताया कि ड्राईवर ल्युब्रिकेंट ड्राप्स का प्रयोग करें, ब”ो मोबाईल की जगह आउट डोर गेम खेले और फास्ट फूड से दूर रहते हुए हेल्दी खाना खाए। इस अवसर पर सैंकड़ों मरीजों ने शिविर का लाभ लिया।