बैतूल। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल विभाग यात्रा प्रभारी व बैतूल विहिप बजरंग दल जिला संयोजक दिलीप यादव के नेतत्व में बाबा बूढ़ा अमरनाथ यात्रा के लिए भोपाल स्टेशन से कार्यकर्ताओं का जत्था रवाना हुआ। इस मौके पर श्री यादव ने बताया की बाबा बूढा अमरनाथ यात्रा धार्मिक महत्व के साथ राष्ट्रीय महत्व की यात्रा है। भारत माता के मस्तक जम्मू कश्मीर को प्रणाम करने की यात्रा है। पूंछ, मेंढर, राजौरी ,सुन्दरवनी जैसे पाकिस्तान से लगे सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले अल्पसंख्यक हिंदुओं के मनोबल को बढ़ाने तथा अपने घर से हजारों किलोमीटर दूर भारत माता की सीमा की सुरक्षा में तैनात सेना के जवानों के प्रति सम्मान प्रकट करने की यात्रा है। बाबा बूढ़ा अमरनाथ यात्रा में सम्मिलित होकर राष्ट्र सुरक्षा के महायज्ञ में अपनी आहुति समर्पित करेगे। श्री यादव ने बताया कि इस बार बैतूल विभाग (बैतूल ,हरदा) से यात्रा में 10 कार्यकर्ता जत्थे में शामिल हैं।
पूरे मध्य भारत से हजारों कार्यकर्ता जम्मू के लिए प्रस्थान करेगे 21 अगस्त को जम्मू पहुचेंगे और 22 से यात्रा प्रारंभ होगी स्टेशन पर कार्यकताओ को तिलक लगकर विदा किया। इस अवसर पर प्रान्त सह संगठन मंत्री राजकुमार सिंह ,प्रान्त संयोजक देवीसिंग सोनादिया, प्रान्त सह संयोजक सुशील सुडेले, विभाग संगठन मंत्री हरेराम सोनी, जिला मंत्री भूपेंद्र पवार ने विदा किया यात्रा में बैतूल जिला यात्रा प्रभारी व जिला सह संयोजक मेघश्याम साहू ,दिनेश साहू,एवं हरदा से जिला यात्रा प्रभारी व जिला सह संयोजक मुकेश नायक ,विमल नायक,वीरेंद्र गौर, उमराव नायक,भागवत पवार,ब्रज मोहन विश्वकर्मा, हेमराज नायक शामिल हैं।