बैतूल। शहर के राजेंद्र वार्ड निवासी शोनी परिवार मे बेटी संचिता के नाम की नेम प्लेट और प्रताप वार्ड के निवासी माकोडे परिवार की बेटी मानसवी के नाम की नेम प्लेट लगाई और साथ ही मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर ग्राम टिगरिया मे निवासी पिता शंकर लाल साहू माता ललिता साहू की बेटी काव्याजंलि के नाम की नेम प्लेट लगाई। सभी ने अनिल यादव के इस अभियान की सराहना की। श्री यादव ने कहा कि जब तक जागरूकता नही आएगी हम सफल नही हो पाएंगे। हम जागरूक करने का काम भी कर रहे है आज भी बहुत से लोग है जो रूढ़ीवादी मानसिकता रखते है। इस अवसर पर ग्राम के रामदास यादव, पवन यादव, और लाडो फाउंडेशन के सदस्य रवि चौकिकर, सूरज प्रजापति मौजूद थे ।