चिचोली-विकास खंड के समीप ग्राम रतनपुर मे गुरूसाहब बाबा की समाधि स्थल पर गुरूसाहब आदिवासी समिति रतनपुर के द्वारा कोया वंसी कोयापुनेम गोंडी पुरान कथा का आयोजन 22 फरवरी से 2 मार्च तक प.तिरू. रामभरोसे सरियाम दादा जी धुनी वाले रामगड जिला छिंदवाडा के मुखारबिद से किया जा रहा है जिसमे प्रतिदिन 7 बजे से आदिवासी परमपरानुसार हवन पुजन किया जा रहा है। 11 बजे से शाम 5 बजे तक एंव रात्रि 9 बजे से 12 बजे तक सास्कृतिक कार्यक्रम किये जा रहे है इसमे प्रवचन कर्ता अचल कुड धर्माचार्य मठादिस परम पुज्य श्री 1008 राम दास जी महाराज के शिष्य गोडी पुरान धर्मा गुरू श्री राम भरोसे सरयाम रसपान करा रहे है गोडी पुराण कथा मे गोडी भाषा मे एंव हिन्दी भाषा मे भागवत कथा के अनुसार भगवान शंकर -पार्वती राधे-कृष्णा सीता-राम विवाह को विस्तार से चरित्र वर्णन कर बताया जा रहा है वही गोडी पुराण कथा पर भगवान के चरित्र वर्णन पर आदिवासी कन्याए एंव आदिवासी युवाओ की भी शादिया करा दी जा रही है।
इनमे 25 फरवरी को कल्यानपुर निवासी रामदास पिता कुंदन एंम बरेठा घाट की गीता बाई का विवाह गोडी पुराण कथा के राधा-कृष्णा के विवाह के अवसर पर किया गया 1 मार्च को पार्वती -शंकर भगवान के विवाह अवसर पर रामकिशोर पिता मनोहरी निवासी निमढाना सुनिता पिता प्रेमलाल मोगाजिरी श्रवण पिता मुन्ना जिटुढाना सुखपति पिता सुमरत जिटुढाना का भी विवाह गोडी पुराण कथा मे करा दिया गया।गांेडी रिती रिवाज एंव धर्मानुसार गोडी पुरान कथा मे पार्वती विवाह के अवसर पर किया गया गांेंडी पुरान कथा मे विकास खंड चिचोली विकास खंड भीमपुर क्षेत्र की भारी संख्या मे आदिवासी समाज के भक्त गण पहुच कर गोडी पुरान कथा का रसपान कर रहे है। तथा गोंडी पुरान कथा मे आदिवासी भाषा आदिवासी दंेवीदेवताओ का पुजन तथा सभी कार्य आदिवासी गोडी भाषाओ मे किया जा रहा है इसको सफल बनाने मे सुरका सिह उइके श्यामलाल उइके चिक्का टेकाम घम्मार सिह धुर्वे ललित नर्रे सरपंच श्यामवती इवने सरपंच मनोहर नर्रे अमरू करोचे रमेश उइके गोरेलाल नर्रे लछछु मर्सकोले वारू आहके एव आदिवासी समाज के लोगो का सहयोग रहा वही 2 मार्च शनिवार को आदिवासी रिवाज से हवन पुजन कर विशाल भण्डारा का आयोजन किया जाएगा।