बैतूल। ऑन लाईन व्यापार के विरोध में जिले के सभी व्यापारी अपने प्रतिष्ठान 28 सितम्बर को बंद कर अपना आक्रोष व्यक्त करते दोपहर 3 बजे दिलबहार चौक से विशाल रैली निकाली जाएगी और जिला प्रशासन को प्रधानमंत्री के नाम से ज्ञापन जाएगा। इस संबंध में औषधि विक्रेता संघ अध्यक्ष मनजीत सिंह साहनी, बैतूल जनरल एवं किराणा व्यापारी संघ अध्यक्ष बंटी मोटवानी ने बताया कि कुछ समय पूर्व देश में सबसे बड़ी ऑन लाइन कंपनी फ्लिपकार्ट ने अपनी 77 फ़ीसदी हिस्सेदारी विश्व की सबसे बड़े मल्टी ब्रांड स्टोर वॉलमार्ट को बेच दी है। वालमार्ट ने यह डील सरकार द्वारा एफडीआई में दी गई ढील का फायदा उठाते हुए पिछले दरवाजे से किया है। जो कि देश के व्यापार और छोटे व्यापारी दोनों के लिए अहितकर है। थोक व्यापारी संघ अध्यक्ष मनोज भार्गव, अनाज एवं तिलहन व्यापारी संघ सचिव प्रमोद अग्रवाल ने बताया कि वालमार्ट ने विश्व में जहां भी पांव रखे हैं वहां का खुदरा व्यापार बुरी तरह प्रभावित हुआ है. अमेरिका में छोटे दूकान जिनको एमओएम और पीओपी स्टोर के नाम से जाना जाता था, वालमार्ट के कदम रखते ही 1 साल में बंद हो गए. अमेरिका ही नहीं यूरोप और एशिया की जिन देशों में वालमार्ट ने कदम रखा है वहां का परंपरागत खुदरा व्यापार समाप्त हो गया है। सब्जी व्यापारी संघ अध्यक्ष राजकुमार राठौर, कपड़ा व्यापारी संघ अध्यक्ष संजय पगारिया ने बताया कि वालमार्ट को भारत के व्यापरियों की एकजुटता के कारण कैट द्वारा पिछले 8 वर्षों से खुदरा व्यापार में नहीं आने दिया जिस कारण वालमार्ट कुछ शहर में थोक का व्यापार करता रहा किन्तु इस थोक व्यापार के भरोसे भारत में ‘यादा दिन टिक पाना मुश्किल होते देख देश की सबसे बड़ी रिटेल ऑन लाइन कंपनी फिल्पकार्ट का अधिग्रहण किया है इस डील का सबसे बड़ा नुक्सान यह होने वाला है कि वालमार्ट प्लेटफॉर्म के जरिए यह थोक का व्यापार करेंगे और फिल्पकार्ट प्लेटफॉर्म पर उपभोक्ता तक सीधे माल पहुंचाए। उद्योग संघ अध्यक्ष ब्रज भूषण पांडे, होटल संघ अध्यक्ष पप्पू झाम ने बताया कि वालमार्ट सुई से लेकर हवाई जहाज तक को बेचने का काम करता है ऐसे में एफएमसीजी वस्तु ही नहीं वरन किराना, इलेक्ट्रानिक एडं इलेक्ट्रिकल गुड्स, फर्नीचर, हार्डवेयर, मोबाईल, फुटवेयर, रेडीमेड गार्मेट, हॉजरी, कम्प्यूटर, स्टेशनरी, दवाईयां आदि सभी वस्तुओं की बिक्री करेगा। वार्लमार्ट ने अपने पैर तेज़ी से फ़ैलाने के लिए भारत में 200 स्टोर आने वाले 6 माह में खोलने का निर्णय किया है. एक रिपोर्ट के अनुसार लगभग 50 स्टोर मध्यप्रदेश में खोलना तय किया गया है। कन्फेडरेशन ऑफ इंडिया टे्रडर्स बैतूल के उपाध्यक्ष धमेन्द्र मेहता ने बताया कि संभव है 1 से 2 वर्ष या 3 वर्ष तक हमें फर्क कम दिखे या फिर ना भी दिखे पर धीमे जहर की तरह हमारा व्यापार पूरी तरह समाप्त हो जायेगा। सर्व प्रथम इसका प्रभाव थोक व्यापार पर होगा उसके बाद डिस्ट्रीब्यूशन ट्रेड प्रभावित होते हुए खुदरा व्यापर पर आएगा। सिमेंट एवं लोहा व्यापारी संघ सचिव अतीत अग्रवाल ने बताया कि चूँकि केंद्र सरकार को अभी इस डील को मंजूरी देनी है अत: यदि व्यापारी संगठन आज एकता को किसी राजनैतिक पार्टी, व्यापारी संगठन आदि को किनारे करते हुए अपनी आवाज को बुलंद करते है तो बहुत मुमकिन है कि सरकार इस करार को रद्द कर दे। एनसीएलएटी ने वालमार्ट से भारत में व्यापार करने के मॉडल को लिखित में मांगा है ये आप सभी की 2 जुलाई को किये गए विरोध प्रदर्शन का नतीजा है। सभी व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों ने जिले के समस्त व्यपारियों से अपने प्रतिष्ठान बंद कर रैली, ज्ञापन में मौजूद रहने की अपील की है।