बैतूल। जेएच कॉलेज बैतूल में पूर्व गणतंत्र परेड शिविर 2018 में भागीदारी हेतु रासेयो स्वयंसेवकों का चयन मंगलवार को हुआ। जिसमें प्रत्येक महाविद्यालय से एक छात्र व एक छात्रा को आमंत्रित किया गया था।
जेएच कॉलेज के जिसमें निकिता उइके, मधु मालवीय, रोशनी पटवारी, अंकित कुम्भारकर, संजय उइके, आकाश बडख़ाने व शासकीय कॉलेज आठनेर से प्रीतम सलामें, प्रतीक्षा सूची में जेएच कॉलेज के रूपेश तायवाड़े व शासकीय कन्या कॉलेज बैतूल की श्रद्धा धुर्वे का चयन हुआ है। चयन प्रक्रिया में प्राचार्य डॉ.राकेश तिवारी, जिला संगठक डॉ.सुखदेव डांगेरे,कार्यक्रम अधिकारी रासेयो प्रो.जगदीश उइके, डॉ.गोपाल साहू, डॉ.प्रगति डोंगरे, दलनायक अमरदीप भालेकर, कैम्पस एम्बेसेडर ललित तायवाड़े, उपदलनायक प्रकाश झरबड़े, मनोज बामने, अश्विन आर्य, अनुराधा यादव, गायत्री धुर्वे मौजूद रहे।