बैतूल। मप्र शासन उ’च शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा के साथ समाज सेवा, समाज सेवा से शिक्षा मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले विधार्थियो को हर साल दिए जाने वाले रा’य स्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना पुरुस्कार 2015-16 के लिए जेएच बैतूल के एमए अर्थशास्त्र के छात्र प्रवीण परिहार को सम्मानित किया गया है। यह चयन राष्ट्रीय सेवा योजना मे 2011 से की गई सामजिक, सांस्कृतिक,शेक्षणिक गतिविधियों के आधार पर किया गया है। जिसके लिए एनएसएस की 50वीं स्वर्ण जयन्ती वर्ष पर यह पुरुस्कार ज्ञान विज्ञान भवन भोपाल में उ’च शिक्षा विभाग मंत्री जयभान सिह पवैय्या, उ’च शिक्षा विभाग प्रमुख सचिव नीरज मण्डलोई, रासेयो रा’य सम्पर्क अधिकारी डॉ.आर के विजय, क्षेत्रिय निर्देशक डॉ ड़ीएन गढवाल,रानी दुर्गावती कुलपति डॉ कपिल देव मिश्र,बीयू कुलपति प्रो.आर जे राव,कुलसचिव उदय नारायण शुक्ला,चयन समिति सदस्य चन्द्रप्रताप सिह सिकरवार की उपस्थिति में प्रवीण परिहार को सर्वो’च पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। जिसमें उन्हें प्रशस्ति-पत्र के साथ 11हजार रुपये की नगद राशि से प्रदान की गई। श्री परिहार के सम्मानित होने पर डॉ महेन्द्र गिरि डॉ महेंद्र नागर, बीआर पवार,बीआर कुबडे, प्राचार्य डॉ.राकेश कुमार तिवारी, रासेयो जिला संगठक डॉ एसडी डोंगरे, कार्यक्रम अधिकारी डॉ.जीपी साहू, डॉ.प्रगति डोंगरे,प्रो.बीआर खातरकर,डॉ.यशपाल मालवीय,रामनारायण शुक्ला,सन्तोष पवार,इबरार कुरेशी,पवननारायन साहू,नेताराम रावत,राजाराम रावते,मनोज घोरसे,शेलेन्द्र बिहरिया,गणेश धोटे,सुनील सिंगारे,विनोद देशमुख,नीलेश चढोकार,हितेश घोड्की,गजेन्द्र पवार,रोशन दुबे, मदन यादव, अभिलाषा पवार, हर्षिता पवार, स्नेहल सिकरवार, हर्षलता झरबडे,दिपाली पान्डे,आयुषी राठौर, कृष्णकान्त नागवंशी,रोहित जोटे,योगेश भटकरे आदि जिले के समस्त एनएसएस युक्त कालेजों के छात्र छात्राओ आदि ने बधाई प्रेषित की।
इसलिए मिला पुरूस्कार
प्रवीण परिहार ने महाविद्यालय मे विभिन्न गतिविधियों का नेतृत्व करते हुए एनएसएस के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण,जल संरक्षण,पौधारोपण,स्व’छता ही सेवा, मतदाता जागरुकता,स्वास्थ्य शिक्षा,रक्तदान,नशा मुक्ति उन्मूलन,वित्तीय साक्षरता अभियान,महिला सशक्तिकरण,बोरीबंधान,डिजिटल इण्डिया,केशलेश बैंकिंग आदि विशेष नियमित गतिविधियों मे उत्कृष्ट कार्य करने के साथ ही इकाई स्तर से राष्ट्रीय स्तर तक विभिन्न रा’यो मे राष्ट्रीय स्तर पर मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व किया।