बैतूल। जेएच कॉलेज बैतूल में वाणि’य विभाग के अध्यक्ष और प्रो.यशपाल मालवीय को उनकी सेवानिवृत्ति पर प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने भव्य बिदाई समारोह आयोजित कर भावभीनी बिदाई दी। कार्यक्रम में उनके परिजन शामिल थे। कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ.विजेता चौबे द्वारा श्री मालवीय को पेंशन के कागजात सौंपे और इनका कॉलेज प्रबंधन द्वारा शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। अभिनंदन पत्र का वाचन डॉ.अर्चना मेहता ने किया। इस मौके पर डॉ.राकेश तिवारी ने कहा कि श्री मालवीय हंसमुख स्वभाव के अत्यंत प्रतिभावान व्यक्तित्व के धनी हैं,जिसके कारण छात्र-छात्राओं में इनका विशेष सम्मान रहा है। श्री मालवीय एक आदर्श प्राध्यापक रहे हैं। उषा द्विवेदी ने कहा कि श्री मालवीय का सहयोगी स्वभाव का राज उनकी परिवारिक विरासत में छुपा है। प्रो.केके चौबे ने कहा कि मेरे विद्यार्थी एवं साथी शिक्षक के रूप में रहे, यह सरल स्वभाव के व्यक्ति हैं। डॉ.खेमराम मगरदे ने कहा कि यह ज्ञान गंगा में गोता लगाकर पेचिदा कार्यो को सरलता से पूरा कर लेते हैं। डॉ.मिनाक्षी चौबे ने कहा कि सरल होना सबसे कठिन है श्री मालवीय के मित्र सभी हैं दुशमन कोई नहीं हैं। सुरेश मदरेले ने कहा कि इनके अनुभवों का लाभ विद्यार्थियों को भरपूर मिला। निलेश जायसवाल ने कहा कि श्री मालवीय अ’छे प्राध्यापक,पति, पिता और सामाजिक व्यक्ति रहें हैं। डॉ.हेमंत वर्मा ने कहा कि प्राध्यपकों का तदर्थ से नियमित होने में इनका बहुत बड़ा योगदान है। डॉ.अनिता सोनी ने कहा कि श्री मालवीय सोम्य व्यक्तित्व के धनी हैं जिसकी कमी विद्यार्थियों को हमेशा खलेगी। डॉ.एसबी हसन ने कहा कि श्री मालवीय में देश के बड़े एक्टर या पालयट बन सकते थे परन्तु आपने प्राध्यापक बनना पसंद किया। प्रो.पी सप्तपुत्रे ने कहा कि वाणि’य विभाग के संचालन में श्री मालवीय का उत्कृष्ट येागदान रहा। संचालन प्रो.हेमंत देशपांडे ने व आभार डॉ.मीना डोनीवाल ने वक्त किया। इस अवसर पर पूर्व प्रो.केके हलदार, प्रो.जयराम कोरी, प्रो.महेश मेहता, प्रो शिवशंकर शुक्ला, नागरिक बैंक अध्यक्ष अतीत पंवार, राजा साहू, डॉ.धमेन्द्र डॉ.रमाकांत जोशी, डॉ.मुकुंद चंदेल, प्रो.महादेव वागदे्र,प्रो.जीआर राने, डॉ.एकनाथ निरापुरे, डॉ.जीपी साहू, डॉ.खुशाल सिंह देवधरे, प्रो.अशोक कदवाने, डॉ.आभा वर्मा, प्रो.राजेश शेषकर, डॉ.डीबी नागले सहित कर्मचारी और अतिथि विद्वान प्रमुख रूप से मौजूद रहे।